Super 6 Stocks: हफ्ते के दूसरे दिन लगातार शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन बाजार में हरियाली है हालांकि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भी शेयर बाजार में निवेशक पैसा लगा रहे हैं. शेयर बाजार में मजबूती का दिन है और इस मजबूती में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PayTm 

  • PayTm का डाटा लीक के आरोप पर बयान 
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ट्वीट पर कहा 
  • चीनी कंपनियों को डाटा लीक की खबरें सच नहीं   
  • किसी विदेशी कंपनी के पास डाटा का एक्सेस नहीं 

 

Strides Pharma  

  • फाउंडर्स रिवाइज्ड शेयर खरीद प्लान को मंजूरी  
  • 40 लाख वारंट्स के बदले अब 20 लाख वारंट्स खरीदेंगे प्रमोटर  
  • `442/शेयर के भाव पर 20 Lk वारंट्स खरीदेंगे  
  • प्रमोटर की होल्डिंग 1.36% से बढ़कर 3.51% होगी 

Persistent Systems 

  • MediaAgility के कुछ यूनिट्स को खरीदेगी 
  • 6-8 हफ्ते में डील क्लोजर की संभावना 

Bank of Baroda 

  • BNP Paribas AMC ने  Baroda AMC के साथ विलय किया 
  • विलय से Baroda BNP Paribas Mutual Fund बनेगा 
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा का JV में 50.1% हिस्सा होगा  
  • BNP Paribas का 49.9% हिस्सा होगा 

IB Housing Finance 

नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से समीर गहलोत ने दिया इस्तीफा

एविएशन कंपनियां  

घरेलू मेंटेनेंस , रिपेयर ,ओवरहॉल (MRO सर्विस) पर GST दरें 18% से घटाकर 5% की गई 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)