Super 6 Stocks: हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के वजह से शेयर बाजार ने भी फ्लैट शुरुआत की और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार में वोलैटिलिटी (Volatality) के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. इस उतार-चढ़ाव में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OMCs in focus 

पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी 

137 दिनों के बाद बढ़ा तेल का दाम 

घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े 

LPG की कीमत दिल्ली में 899.50 से बढ़कर 949.5 रुपए हुई 

Equitas Holdings  

Equitas Holdings और Equitas SFB के विलय को मंजूरी  

100 शेयर पर Equitas Small Finance Bank के 231 शेयर मिलेंगे 

Zomato  

जल्द ही 'जोमाटो इंस्टेंट' के नाम से 10-मिनट फूड डिलिवरी सर्विस लॉन्च करेगी 

GR Infraprojects 

NHAI प्रोजेक्ट में L1 बिडर घोषित  

प्रोजेक्ट की कुल लागत 907 करोड़ रुपए 

Gulshan Poly 

QIP बुक लॉन्च, फ्लोर प्राइस 343.66 रुपए

 

SINTEX  

आज से बंद होगी शेयर में ट्रेडिंग  

रेजोलुशन प्लान के अंतर्गत शेयर कैपिटल को जीरो किया जाएगा 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)