हफ्ते के पहले दिन आज शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे हैं जिनमें काफी उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं. आज इंट्राडे में करीब 20 ऐसे शेयर हैं जो पूरे कारोबार के दौरान धमाल मचा सकते हैं. सबसे पहले बात सन फार्मा की बात कर लेते हैं. कंपनी ने चीन में सात जेनरिक दवाओं के लिए करार किया है. उन दवाओं का का 100 करोड़ डॉलर का मार्केट माना जा रहा है. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. टारगेट 425 का और स्टॉप लॉस आप 410 का रख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा सन फार्मा की ग्रुप कंपनी स्पार्क में भी तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा तीन शेयर- फोर्स मोटर्स, वेस्टलाइफ देव और वाटरबेस आज एनएसई पर लिस्ट होते दिखेंगे. ये अभी तक केवल बीएसई पर लिस्टेड हैं. ये तीनों नाम उन 14 स्टॉक्स में हैं जो आज एनएसई में लिस्ट होंगे. इन तीनों के लिए खरीदारी की सलाह है. फोर्स मोटर्स के लिए टारगेट 1200 और स्टॉप लॉस 1108 रख सकते हैं.

इनिओस एक ऐसी कंपनी है जो बेहद कम चर्चा में होती है, लेकिन 23 तारीख को डिलिस्टिंग पर बोर्ड विचार कर सकता है. 405 का टारगेट लेकर इसमें खरीदारी करें और 384 का स्टॉप लॉस रखें. हालांकि एक शेयर है उज्जीवन. इसके लिए बिकवाली की राय है. इसने स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए अप्लाई किया है. होल्डिंग कंपनी बनेगी. कहीं न कहीं से डिस्काउंट आएगा. इस शेयर के लिए नीचे की ओर 275 का टारगेट रखें और 287 का स्टॉप लॉस रखें.

इसके अलावा खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में- शोभा, टाटा मोटर्स, सेटको ऑटो, येस बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, स्पाइसजेट, कैस्ट्रॉल इंडिया, युनाइटेड स्पिरिट्स भी शामिल हैं. आज ऑटो सेक्टर के लिए सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज की घोषणा हो सकती है. ऐसे में आज ऑटो सेक्टर पर खास फोकस करें. इसके लिए नेस्ले, टाइटन, सीईएसई के लिए भी खरीदारी की सलाह है. हालांकि डिवीज लैब और जुबिलेंट फूड के लिए बिकवाली की सलाह है.