लॉकडाउन में भी इन दो शेयरों से हो सकती है अच्छी कमाई, जानिए क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय
लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में अगर निवेशक बाजार से पैसा कमाने चाहते हैं तो फार्मा स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें. इस समय फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) से निवेशक को अच्छा फायदा हो सकता है.
लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में अगर निवेशक बाजार से पैसा कमाने चाहते हैं तो फार्मा स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें. इस समय फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) से निवेशक को अच्छा फायदा हो सकता है. मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने आज ज़ी बिज़नेस पर आपके लिए दो खरीदारी वाले स्टॉक्स सजेस्ट किए हैं. निवेशक इन शेयरों में खरीदारी कर पैसा बना सकते हैं.
कैश सेगमेंट पर भी रखें नजर
इसमें पहला फार्मा स्टॉक है और दूसरा स्टॉक कैश सेगमेंट में है. मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने आज दोनों ही स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. आइए आपको बताते हैं कि आप किन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं-
सन फार्मा में करें खरीदारी-
- फार्मा सेक्टर में आज खरीदारी की सलाह दी है.
- आज आपको फार्मा सेक्टर से सन फार्मा के कॉल ऑप्शन को चुनना है.
- इस शेयर को आपको 470 रुपए के कॉल ऑप्शन के लिए खरीदना चाहिए.
Sun Pharma
शेयर प्राइस - 463.30
क्यों करें खरीदारी-
- इस स्टॉक में एक क्लियरली सेमेट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न फॉर्म हो रहा है.
- इसके साथ ही इसमे बहुत ही अच्छी बढ़त देखने को मिली है.
- इस शेयर में एक बार फिर से अपमूवमेंट देखने को मिलना चाहिए.
फार्मा इंडेक्स
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फार्मा इंडेक्स में 9500 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने 470 रुपए का कॉल ऑप्शन सजेस्ट किया है. यह 19 के आसपास रेकेमंड किया है. इसके अलावा अगर यह ऊपर की तरफ जाता है तो इसमें 30 रुपए तक की तेजी आ सकती है.
जा सकता है और भी ऊपर
460 और 465 वाला सान फार्मा के शेयर है मेरे हिसाब से वह 480 तक जाएगा. अगर यह 480 तक जाता है तो ये कॉल ऑप्शन कहीं न कहीं 30 रुपए तक का हो जाएगा.
Syngene Intl
इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर के मुताबिक, दूसरा Buy रिकमैंडेशन कैश सेगमेंट से है. निवेशक Syngene Intl में निवेश कर सकते हैं. Syngene को कैश सेगमेंट में खरीद कर चलना चाहिए. इस शेयर में भी आज सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न देखने को मिल रहा है. इस समय बाजार में यह स्टॉक 300-302 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- इस शेयर का नीचे के लेव पर 290 रुपए का सपोर्ट है.
- वहीं ऊपर में इसमें 10 से 15 फीसदी के बीच के टारगेट बन रहे हैं.
- यानी आने वाले दिनों में इस शेयर में 330 और 345 तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं.