Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

ONGC ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 1.1 फीसदी की तेजी और आय में 21.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 

JSW Steel के नतीजों की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट है और आय में 77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

M&M के नतीजे अनुमान से बेहतर दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 427 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और आय में 28.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Citi Union Bank के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मुनाफे में 87 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और NII 16.8 फीसदी रहा है. 

United Spirits के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंपनी के एडजेटेस्ड मुनाफे में 27 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और आय में 10 फीसदी की तेजी है. 

Glenmark Pharma के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और आय में 5.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 

Info Edge के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मुनाफे में 64 फीसदी की तेजी देखने को मिली और आय में 9.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मार्जिन में गिरावट है. 

Sun Pharma, IRCTC, Jubilant Food समेत कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी. 

Ethos Ltd की आज लिस्टिंग होगी. 

LIC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. नतीजे और डिविडेंड के लिए आज बोर्ड की बैठक है. 

Brightcom Group के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 80.716 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होंगे. 

JSW Energy के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की एक्स डेट है.