Zomato vs Swiggy: भारतीय फूड डिलीवरी मार्केट के दो प्रमुख खिलाड़ी Zomato और Swiggy निवेशकों और विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. तीन प्रमुख ब्रोकरेज हाउस—CLSA, JP Morgan, और Bernstein—ने इन कंपनियों पर बुलिश रिपोर्ट जारी की है. इन रिपोर्ट्स में Zomato और Swiggy के ग्रोथ आउटलुक और प्रॉफिटेबिलिटी पर पॉजिटिव रुख आ रहा है.

CLSA ने क्या कहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने Zomato को अपनी High-Conviction Outperformance लिस्ट में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पर कॉम्पिटीशन बढ़ा है, लेकिन Total Addressable Market (TAM) भी तेजी से बढ़ रहा है. स्टॉक में करेक्शन के बाद यह निवेशकों के लिए अच्छा दावेदार हो सकता है. Quick Commerce से FY24-27 के दौरान मुनाफा औसतन 51% बढ़ने का अनुमान है. मुनाफे के अनुमानों को 2%-12% तक बढ़ाया गया है.

JP Morgan की क्या है राय?

ब्रोकरेज ने कहा कि Zomato और Swiggy दोनों स्टॉक्स पर एंट्री के लिए यह सही समय है. दिसंबर में Zomato ने टॉप 10 शहरों से बाहर अपने डार्क स्टोर्स का विस्तार किया है. Blinkit ने FY25 के लक्ष्यों को समय से पहले हासिल कर लिया और 3QCY24 में 1,000 डार्क स्टोर्स का आंकड़ा पार किया है. Quick Commerce के विस्तार का Zomato के EBITDA और मार्जिन पर बड़ा असर नहीं होगा.

Bernstein की आई राय

विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि Zomato के फूड डिलीवरी सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी में और सुधार होगा. टॉपलाइन ग्रोथ का मुख्य स्रोत Quick Commerce रहेगा.

Zomato Share Price Target

Brokerage Rating Target Price
CLSA Buy

₹400 (पहले ₹370)

JP Morgan Overweight ₹340
Bernstein Outperform ₹335

Quick Commerce और Swiggy का प्रदर्शन

Swiggy को मल्टीपल ग्रोथ ड्राइवर्स का फायदा मिल रहा है. डार्क स्टोर्स के विस्तार और नए बाजारों में पहुंच से कंपनी की वृद्धि में तेजी आएगी. Quick Commerce का डार्क स्टोर नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है, जो Swiggy की मौजूदगी को पुख्ता कर रहा है. 

Swiggy Share Price Target

Brokerage Rating Target Price
CLSA Accumulate

₹750 (पहले ₹708)

JP Morgan Overweight ₹730
Bernstein Outperform ₹635

Quick Commerce: Zomato और Swiggy के लिए ग्रोथ का रास्ता

भारत में फूड डिलीवरी और Quick Commerce सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं देख रही हैं. FY25 तक Zomato, Swiggy और अन्य कंपनियों के 200+ डार्क स्टोर्स खोलने की योजना है. यह न केवल टॉपलाइन ग्रोथ को बढ़ावा देगा, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर और तेज सेवाएं प्रदान करेगा. ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि Zomato और Swiggy दोनों में निवेश के लिए यह सही समय है.