Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. खबरों और ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स में हलचल है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर भी फोकस में है. ऐसा ही एक शेयर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का है, जो अच्छी ग्रोथ के बूते दौड़ने को तैयार है. शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Equirus ने बुलिश रेटिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर का भाव मौजूदा स्तरों से करीब 35% चढ़ सकता है. 

Zomato: शेयर पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू ब्रोकरेज हाउस Equirus ने Zomato के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. शेयर पर 135 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आगे ऑनलाइन फूड इंडस्ट्री में बेहतर मुनाफे की उम्मीद है. सेक्टर की अन्य कंपनी Swiggy के मुकाबले Zomato के मार्केट शेयर में भी इजाफा हुआ है. यह CY20 की पहली छमाही में 47% के मुकाबले अब करीब 55% हो गई है. 

जोमैटो को मार्केट शेयर में मिली बढ़त का फायदा कंपनी के एडजस्टेड कामकाजी मुनाफे में भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ सकती है.

जोमैटो के पास 11500 करोड़ रुपए कैश है, जिसका इस्तेमाल कंपनी आगे दूसरे बिजनसे के लिए भी कर सकती है. ONDC से प्रतिस्पर्धा का ज्यादा असर नहीं होगा. 

Zomato: ग्रोथ की उम्मीद

FY23 से FY28 तक बिक्री में 31 % CAGR की उम्मीद है.  इस दौरान एडजस्टेड EBITDA में 105% की CAGR की उम्मीद है. साथ ही FY28 तक EBITDA मार्जिन बढ़कर 19.2% तक पहुंचने की उम्मीद है, जोकि अभी निगेटिव है. आगे FY38 तक कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 24.1% तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, FY27 तक ROE 13% और ROIC 39% तक पहुंचने की उम्मीद है, जोकि FY23 में निगेटिव था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें