Best Stock Under 100 Rupees: शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी है. निफ्टी और सेंसेक्स नए शिखर (Market on record high ) पर कारोबार कर रहे हैं. तेजी के ट्रेंड वाले बाजार में अगर आप भी प्रॉफिट कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए 100 रुपए से सस्ता (Stock under 100 rupees) एक शेयर है जो शॉर्ट टर्म में आपको 30 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (ZOMATO) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर BSE पर करीब 66 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

₹100 से सस्ता शेयर कराएगा कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो का शेयर (Zomato Share Price) आने वाले दिनों में शेयरहोल्डर्स को 30 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. यानी शेयर का भाव 86 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. कंपनी की 23 से ज्यादा देशों में मौजूदगी है. फूड डिलीवरी इंडस्ट्री (Food Delivery Industry) में ग्रोथ अच्छी है.

जोमैटो का फंडामेंटल मजबूत

कंपनी को कैश खर्च करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है. फूड डिलीवरी बिजनेस में डाउन साइड रिस्क खत्म हो गई है, मौजूदा स्तरों से अब सुधार की उम्मीद है. कंपनी जिन लक्ष्यों को लेकर चल रही है उसे FY23 की चौथी तिमाही या FY24 की दूसरी तिमाही तक पूरी होने की संभावना है.  

ब्लिंकिट का अधिग्रहण पॉजिटिव

घरेलू ब्रोकरेज ने कहा कि ब्लिंकिट (blinkit) के अधिग्रहण कंपनी के लिहाज से अच्छा साबित हुआ है. साथ ही पिछली तिमाही से कंपनी का मार्केट शेयर (Zomato Market Share) स्थिर है, जिसमें कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई है. जो कि मजबूत ग्रोथ का संकेत दे रही है.

टेक्निकली मजबूत दिख रहा है शेयर

टेक्निकल नजरिये (Technical View on Zomato) से देखें तो वीकली एवरेज के अहम सपोर्ट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर सपोर्ट के लेवल के ऊपर बरकरार है. यह शेयर की मजबूती को दर्शाता है. बढ़ते चैनल से मोमेंटम बन रहा है. इससे शेयर के मजबूती को सपोर्ट करेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर में दिखी भारी बिकवाली

जोमैटो का शेयर 2022 में अब तक 53 फीसदी टूट चुका है. बीते एक साल का रिटर्न देखें तो शेयरहोल्डर्स को 56 फीसदी का मुकसान हुआ है. हालांकि, शेयर एक हफ्ते में 5 फीसदी चढ़ चुका है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 56,655.31 करोड़ रुपए है. लेकिन न्यू एज कंपनियों वाले शेयरों में बिकवाली का असर शेयर पर भी पड़ा. नतीजतन, निवेशकों को शेयर ने भारी घाटा दिया