शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों के खासा असर देखने को मिल रहा. लेकिन घरेलू निवेशकों के भरोसे से बाजार में निचले स्तरों से दमदार सपोर्ट मिल रहा. इसके अलावा पॉजिटिव खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जो पॉजिटिव खबरों के चलते फोकस में हैं. एक्सक्लूसिव रिसर्च के मुताबिक कॉर्न स्टार्च की कीमतों में उछाल से गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स (Gujarat Ambuja Exports) को फायदा मिलेगा.

कॉर्न स्टार्च में क्यों आई तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव रिसर्च के मुताबिक अमेरिका और चीन में कॉर्न स्टार्च की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही. इसकी वजह एशिया से मजबूत डिमांड है. बता दें कि चीन में अगस्त में दाम काफी बढ़े. मौजूदा महीने यानी सितंबर में भी भाव हाई हैं. दरअसल, तूफान, ज्यादा बारिश से कीमतों में तेजी है. इसके अलावा कमजोर कॉर्न यील्ड से भी कीमतें बढ़ रही हैं.

कीमतों में उछाल का इस कंपनी को होगा फायदा

कॉर्न स्टार्च की कीमतों में आई जोरदार तेजी का फायदा गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स (GUJARAT AMBUJA EXPORTS) को होगा. क्योंकि कॉर्न स्टार्च डेरिवेटिव की दिग्गज उत्पादक है. कंपनी की कुल आय में कॉर्न/स्टार्च और डेरिवेटिव से करीब 65% हिस्सेदारी है. कंपनी की कुल आय में एक्सपोर्ट का करीब 70% योगदान है. 

Gujarat Ambuja Exports में दमदार तेजी

Gujarat Ambuja Exports का शेयर बीते 5 कारोबारी दिनों में करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है. शेयर ने निवेशकों को महीनेभर में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. शेयर ू6 महीने में 45 फीसदी तेजी दिखा चुका है. फिलहाल BSE पर शेयर का भाव करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 333.40 रुपए के भाव पर आ गया है. शेयर ने 25 सितंबर को 347.15 रुपए का लेवल टच किया था, जोकि 52-वीक हाई भी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें