World Cup Stocks To Buy: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप जीत देश का नाम और ऊपर किया है. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ने ना केवल भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया बल्कि भारत के लोगों के भी दिल को टूटने से बचाया है. वर्ल्ड कप जीतने और भारत का नाम रोशन करने के उपलक्ष में अनिल सिंघवी ने इस बार 'वर्ल्ड कप स्टॉक्स' पर फोकस किया है. ये स्टॉक्स इस वर्ल्ड कप से लेकर अगले वर्ल्ड कप तक पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. कई सारे मार्केट एक्सपर्ट्स ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर अलग-अलग वर्ल्ड कप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. साथ में खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस और अवधि की भी जानकारी दी है. 

अगले वर्ल्ड कप तक के लिए खरीदें ये स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

Dixon Tech - Buy

Target - 25000

Duration - 12-36 महीने 

2.  संदीप वागले की राय

Amara Raja - Buy

Target - 3600/4500

Stop Loss - 1200

3. विकास सेठी की पसंद

ION Exchange - Buy

Target - 1000

Duration - 12 महीने

4. मेहुल कोठारी ने चुना ये शेयर

TCI Express - Buy

Target - 1800/2400

Stop Loss - 900

5. सुमीत बगडिया की सलाह

Asian Paints - Buy

Target - 3100/3250/3400

Duration - 12-36 महीने

6. कुणाल सरावगी की राय

ION Exchange - Buy

Target - 790/1000

Duration - 12 महीने

7. संदीप जैन की सलाह

AIA Eng - Buy

Target - 4700/5500

Duration - 12 महीने

8. जय ठक्कर ने चुना ये शेयर

SAIL - Buy

Target - 270

Stop Loss - 95

9. सिद्धार्थ सेडानी की राय

Poonawalla Fincorp - Buy

Target - 595

Stop Loss - 12 महीने

10. विश्वेश चौहान की पसंद

Indus Towers - Buy

Target - 600

Stop Loss - 15-18 महीने

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)