अगले वर्ल्ड कप तक ये PSU Stock कराएगा तगड़ी कमाई, Anil Singhvi बुलिश; ₹300 तक का दिया टारगेट
World Champions Stock: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 'वर्ल्ड चैम्पियन स्टॉक' पिक दी है. उन्होंने इसमें Navratna PSU शेयर NBCC को शामिल किया है. यह शेयर अगले वर्ल्ड कप तक शानदार कमाई करा सकता है.
World Champions Stock: देशभर में T20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न चल रहा है. इस उत्साह के माहौल में निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने 'वर्ल्ड चैम्पियन स्टॉक' पिक दी है. उन्होंने इसमें Navratna PSU शेयर NBCC को शामिल किया है. यह शेयर अगले वर्ल्ड कप तक (2 साल में) शानदार कमाई करा सकता है. बीते 1 साल में यह शेयर 300 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
NBCC: क्या है टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने NBCC पर 220, 260 और 300 के टारगेट दिए हैं. यह टारगेट 2 साल तक के लिए है. यानी इस शेयर में निवेशकों को अगले वर्ल्ड कप तक के लिए निवेश करना है. 3 जुलाई 2024 को शेयर 169 पर बंद हुआ था.
NBCC: क्यों करना है निवेश
मार्केट गुरु का कहना है, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर की लीडिंग PSU कंपनी है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बड़ा कामकाज है. देश के अन्य हिस्सों में भी अच्छा कारोबार है. कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. इसकी एग्जिक्यूशन क्षमता शानदार है. प्राइवेट सेक्टर के कई प्रोजेक्ट्स भी इसी कंपनी को मिलते हैं. वैल्युएशंस आकर्षक है.