14% तक के अपसाइड के साथ इस स्टॉक पर Buy Call, एक्सपर्ट ने चुना जीरो डेट कंपनी वाला शेयर
Stock to Buy: बाजार में तेजी होने पर भी मुनाफा या कमाई की जा सकती है. हालांकि इसके लिए पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक्स का होना जरूरी है. ऐसे स्टॉक्स, जो फंडामेंटल तौर पर स्ट्रॉन्ग हो या फिर जिन स्टॉक्स में मुनाफा कमाना का पोटेंशियल हो.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी होने पर भी मुनाफा या कमाई की जा सकती है. हालांकि इसके लिए पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक्स का होना जरूरी है. ऐसे स्टॉक्स, जो फंडामेंटल तौर पर स्ट्रॉन्ग हो या फिर जिन स्टॉक्स में मुनाफा कमाना का पोटेंशियल हो. लेकिन अगर आपने में रिस्क उठाने की क्षमता है और आप बढ़िया रिटर्न पाने की इच्छा रखते हैं तो बाजार में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए Vesuvius India को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां 4-6 महीने के लिए दांव लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक MNC कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक स्टील इंडस्ट्री से संबंध रखता है.
बता दें कि एक्सपर्ट पहले भी इस स्टॉक को कई बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं. इसके अलावा ये कंपनी मार्जिन पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी जो सर्विस दे रही है, वहां कंपनी का टर्नओवर भी बढ़ रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के 4 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.
Dividend Stocks: Q4 नतीजों के साथ कमाई भी; इन 2 कंपनियों ने किया जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान, जानिए कब तक खाते में आएंगे पैसेशेयरहोल्डिंग्स पैटर्न की बात करें तो कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 24 फीसदी है. इसके अलावा 56 फीसदी की हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है. इस स्टॉक को 4-6 महीने के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)