Wipro, Titan, Vodafone Idea, PSU Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा. बाजार की हलचल में Q4 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. गिफ्ट निफ्टी भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा. बाजार की हलचल में Q4 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
1.Titan ~ Good Q4 Update
Q4 में आय में 17 % की ग्रोथ रही (YoY)
ज्वेलरी सेगमेंट में 18% सेल्स ग्रोथ (YoY)
वॉच & wearables सेगमेंट में 6% सेल्स ग्रोथ (YoY)
कैरेटलेन सेगमेंट में 30% सेल्स ग्रोथ (YoY)
2.Banks ~ Q4 Update
PNB
कुल एडवांसेज Up 11.5% YoY
कुल डिपॉजिट Up 7% YoY
CASA डिपॉजिट Up 2.6% (YoY)
Bank of Baroda
घरेलू डिपाजिट Up 7.75% YoY
घरेलू एडवान्सेस Up 12.8% YoY
घरेलू रिटेल एडवान्सेस Up 20.64% YoY
3.Chola Investment ~ Good Q4 Update
कुल डिस्बर्समेंट Up 17%
AUM Up 35%
मार्च 2024 तक लिक्विडिटी 8100 करोड़ है
4.Voltas ~ Good Update
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान AC के 20 लाख यूनिट्स बेचे, वॉल्यूम में 35% का ग्रोथ
ये उपलब्धि भारत में किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा AC की अब तक की सबसे अधिक बिक्री होगी
5.Info Edge ~ Good Q4 Update
कंपनी ने स्टैंडअलोन बिलिंग के बिजनेस अपडेट जारी किए
स्टैंडअलोन बिलिंग 748.6 करोड़ से बढ़कर 826.9 करोड़ , Up 10.5% (YoY)
6.Bajaj Finance
24 अप्रैल को बोर्ड की बैठक
सब्सिडियरी Bajaj Housing Finance Limited की लिस्टिंग पे करेंगे विचार
RBI के नियम के तहत कंपनी को 30 सितम्बर 2025 के पहले एक्सचेंज पे लिस्टिंग करवाना जरुरी
7.Nestle
कंपनी की Swiss parent Société des Produits Nestlé S.A को रॉयल्टी भुगतान में बढ़ोतरी को मंजूरी
अगले 5 साल में Nestlé S.A. को अपना भुगतान मौजूदा 4.5% प्रति वर्ष से बढ़ाकर 5.25% कर देगी
रॉयल्टी फीस हर साल 0.15%/वर्ष की दर से बढ़ेगी
नया रॉयल्टी शुल्क 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा
8.IB Real Estate ( CMP Rs 137)
फ्लोर प्राइस ~111.51/शेयर के भाव पर शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ~3911 करोड़ जुटाएगी
एम्बेसी ग्रुप, ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट फंड, क्वांट एक्टिव फंड समेत बड़े नाम शामिल हैं
Rs 1853 करोड़ रुपये के एंटरप्राइस वैल्यू में एम्बेसी ग्रुप से रेसिडेंशियल एसेट्स का अधिग्रहण करेगी
9.Vodafone Idea ( CMP Rs 13.3)
प्रमोटर Oriana Investments Pte. Ltd ( Aditya Birla Group) को 14 .87 प्रति शेयर के भाव पे 139 .5 cr शेयर जारी करने को बोर्ड की मंजूरी
Preferential इशू के जरिये Rs 2075 cr जुटाए
बोर्ड ने Authorised share capital को 75000 cr से बढ़ाकर Rs 1 लाख cr करने को मंजूरी दी
10.Management Changes
Bandhan bank
MD & CEO पद से Chandra Shekhar Ghosh रिटायर होंगे
9 जुलाई को Chandra Shekhar Ghosh रिटायर होंगे
Wipro
Thierry Delaporte ने MD & CEO के पढ़ से इस्तीफा दिया
कंपनी ने Mr. Srinivas Pallia को MD & CEO नियुक्त किया