Wipro Buyback Date announces: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर बायबैक की तारीखों का ऐलान हो गया है. कंपनी के शेयरों का बायबैक 22 से 29 जून तक खुला रहेगा. विप्रो टेंडर ऑफर के जरिए निवेशकों से वापस शेयर खरीद रही है. इस ऑफर के जरिए 26.96 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा. मंगलवार (20 जून) को शुरुआती सेशन के दौरान विप्रो के शेयर में आधा फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्रो ने 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर विप्रो के शेयरों का बायबैक तय किया है, जो कि इसके मौजूदा मार्केट प्राइस (19 जून 2023) से करीब 17 फीसदी ज्‍यादा है. 19 जून को भाव 380 रुपये पर बंद हुआ था.  बायबैक ऑफर को विप्रो के शेयरधारकों से दमदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

विप्रो यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए करेगा. कुल 15 फीसदी बायबैक रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशकों से मतलब यह है कि जिनके पास कंपनी की शेयरहोल्डिंग 2 लाख रुपये से कम है.

इससे पहले कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 26,96,62,921 शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी के 4.91% कुल चुकता इक्विटी शेयरों के बराबर है. इससे पहले, डाक मत और ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिये 99.9% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया.

Q4FY23 में 3074.5 करोड़ था मुनाफा

विप्रो (Wipro) ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान 3,074.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,087.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्च तिमाही में उसका रेवेन्‍यू  11.17 फीसदी (YoY) बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.1% गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 14.4 फीसदी ज्‍यादा है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें