Wealth Creation Pick: वेल्थ क्रिएशन के लिए एक्सपर्ट को पसंद ये दमदार शेयर, मिलेगा 50% रिटर्न, जानें टारगेट
Wealth Creation Pick: मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए RHI Magnesita India का शेयर चुना. कंपनी रीफ्रैक्टरी के कारोबार से जुड़ा कारोबार करती है. घरेलू कारोबार में RHI Magnesita India का बड़ा मार्केट शेयर है.
Wealth Creation Pick: शेयर बाजार में नए ऑल टाइम हाई के बाद जबरदस्त करेक्शन देखने को मिल रहा. आगे लोकसभा चुनाव, बजट समेत अन्य बड़े ट्रिगर्स हैं. ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंकों के फैसले भी बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर दम दिखाएंगे, जिससे निवेशकों की वेल्थ बनेगी. इसके लिए ज़ी बिजनेस ने 18 से 22 मार्च में वेल्थ क्रिएशन वीक नाम से खास मुहीम चलाई है, जिसमें दमदार शेयरों, रिसर्च समेत अन्य पर चर्चा होगी. इसके तहत SMIFS के शरद अवस्थी ने वेल्थ क्रिएशन पिक सेगमेंट में दमदार शेयर पिक किया है.
दमदार कारोबारी ग्रोथ वाला शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए RHI Magnesita India का शेयर चुना. कंपनी रीफ्रैक्टरी के कारोबार से जुड़ा कारोबार करती है. घरेलू कारोबार में RHI Magnesita India का बड़ा मार्केट शेयर है. साथ ही करीबन 80 देशों में मौजूदगी है. सालभर में दो बड़े अधिग्रहण भी किए हैं. इसमें Dalmia Bharat Refractories और Hi-Tech Chemicals शामिल हैं.
शेयर के लिए अच्छे फंडामेंटल
RHI Magnesita India मौजूदा समय में 5 लाख टन की क्षमता में 3.5 लाख टन का उत्पादन कर रही है. नए अधिग्रहण में जैसे-जैसे इंटीग्रेशन होगा वैसे कैपिसिटी का इस्तेमाल भी बढ़ेगा. लॉजिस्टिक दिक्कतों से भी निकल रही है. स्टील सेक्टर को लेकर निर्भरता भी घट रही है. क्योंकि सीमेंट और ग्लास सेक्टर में मौजूदगी बढ़ रही है.
स्टॉक दे सकता है 50% रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
शरद अवस्थी ने कहा कि RHI Magnesita India के आंकड़े भी अच्छे हैं. कर्ज घटने के साथ रिटर्न रेश्यो 28% जाता है तो आने वाले समय में आंकड़े अच्छे रह सकते हैं. शेयर को लॉन्ग टर्म SIP के लिए भी ले सकते हैं. शेयर में करेक्शन भी देखने को मिला है. FY25 में अर्निंग करीब 27 रुपए के पास आ सकता है. ऐसे में 30 का मल्टीपल आसानी से मिल जाना चाहिए. शेयर को 800 और 810 रुपए के टारगेट के लिए खरीदना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:50 PM IST