Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट देखने को मिला. ऐसे बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो स्टाक्स चुने हैं. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको तगड़ा रिटर्न देख सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Waste Coast Paper और Poonawalla Fincorp पर खरीदारी की राय दी है.

शॉर्ट टर्म के लिए 2 तगड़े स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने सबसे पहले पेपर सेक्टर से वेस्ट कोस्ट पेपर (West Coast Paper) पर खरीदारी की राय दी है. यह बेहद दमदार क्वालिटी वाली पेपर कंपनी है. पेपर सेक्टर एक अच्छे दौर से गुजर रहा है. क्योंकि डिमांड और कीमत दोनों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा इंटरनेशनल पेपर की कीमतें भी ऊंची है. हाल ही में चीन में भी पेपर कीमतों में तेजी दर्ज की गई. उसका भी फायदा सेक्टर को मिल रहा है.

दूसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा

वेस्ट कोस्ट पेपर के सितंबर नतीजे दमदार हैं. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 246 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल समान तिमाही केवल 77 करोड़ रुपए था. रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.26 फीसदी है. CAGR भी मजबूत है. साथ ही कंपनी का वैल्युएशन में काफी सस्ता है. प्रोमोटर की हिस्सेदारी 56 फीसदी से ज्यादा की है. FIIs DIIs की हिस्सेदारी भी करीब 10 फीसदी है.

पेपर स्टॉक पर 625 रुपए का टारगेट

पेपर सेक्टर की एक और लिस्टेड कंपनी आन्ध्रा पेपर में वेस्ट कोस्ट पेपर की 72 फीसदी हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू करीब 1225 करोड़ रुपए आती है . जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 3261 करोड़ रुपए है. शेयर पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, जो आगे भी तेजी दिखाने की क्षमता रखता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 625 रुपए का टारगेट और 590 रुपए का स्टॉप लॉस है.

NBFC सेक्टर में दूसरी पिक

विकास सेठी की दूसरी पिक पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) पर खरीदारी की राय है. यह कंपनी बेहद दमदार क्वालिटी वाली NBFC है. अदार पूनावाला ग्रुप की कंपनी है. कंपनी को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी का फोकस रिटेल लोन पर है. इसमें  मुख्यतौर पर सस्ते होम लोन, कार, बिजनेस जैसे लोन मुहैया कराती है. 

कंपनी का NPA कम

पूनावाला फिनकॉर्प सप्लाई चेन को भी फाइनेंस करती है. इसके अलावा मशीनरी फाइनेंस के कारोबार में भी कंपनी है. प्रोफेशनल्स को भी लोन देती है, जहां कंपनी के NPA बेहद कम हैं. मैनेजमेंट में बदलाव के साथ ही कॉस्ट ऑफ फंड्स में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. इसका फायदा तिमाही नतीजों में दिख रहा है. कंपनी के असेट क्वालिटी भी काफी दमदार है. CARE ने भी हाल ही में रेटिंग अपग्रेड की है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर पसंद

विकास सेठी ने पूनावाला फिनकॉर्प पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी पर FIIs और  DIIs भी भरोसा जताते हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 7.1 फीसदी है. शेयर अपने हाल की हाई से काफी करेक्ट हुआ है, जो फिर से चलने को तैयार हैं. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 320 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 304 रुपए का है.