Warren Buffet Portfolio: दिग्गज अमेरिकी निवेशक और Berkshirt Hathway के चेयरमैन Warren Buffet का तीसरी तिमाही के लिए पोर्टफोलियो अपडेट जारी किया गया है, और इसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पिछले दो सालों से बफेट की टीम खरीदारी से ज्यादा बिकवाली कर रही है, लेकिन हालिया 13F फाइलिंग से पता चला है कि बफेट ने दो बड़ी कंपनियों से पैसे निकाले हैं, तो वहीं, एक पॉपुलर कंज्यूमर ब्रांड में पैसे डाले हैं.

Domino's Pizza में बफेट ने खरीदे शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी शेयर बाजार में ऐसा नियम है कि ऐसे संस्थागत निवेशक, जिनके 100 मिलियन डॉलर असेट अंडर मैनेजमेंट है, उन्हें अनिवार्य तौर पर Form 13F fillings डालनी होती हैं, जिसमें उन्हें ये बताना होता है कि बीती तिमाही में उन्होंने कहां कितनी खरीदारी और बिकवाली की. बीते 14 नवंबर को बर्कशायर हैथवे ने अपनी फाइलिंग जारी की है, जिससे पता चला कि Q3 में फर्म ने Domino's और Pool Corp में हिस्सा खरीदा है. बफेट की कंपनी ने डोमिनोज़ के 13 लाख शेयर 4,633 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. साथ ही 4 लाख शेयर पूल कॉर्प के भी खरीदे हैं. Domino's के शेयर 2004 में Wall Street पर लिस्ट हुए थे, उसके बाद से शेयर 3,000% चढ़ा है.

अगर बफेट की पसंद की बात करें तो वो कंज्यूमर कंपनियों पर काफी बुलिश हैं. Coca-Cola, HEINZ, Dairty Queen उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं. बफेट जंक फूड भी बहुत पसंद करते हैं. Mcdonalds के बर्गर और कोक के कैन अकसर आपको उनके साथ दिख जाएंगे. उन्हें Dairy Queen में लंच करना भी पसंद है.

लेकिन इस फाइलिंग से ये भी पता चला है कि Birkshire Hathway ने Apple और Bank of America में हिस्सेदारी घटाई है. सितंबर तिमाही में फर्म ने Apple के 615,560,382  शेयर बेचे हैं, हालांकि, 67% की हिस्सेदारी घटाने के बाद भी बर्कशायर पोर्टफोलियो में Apple की सबसे ज्यादा होल्डिंग है.

भारतीय शेयर बाजार में इसका असर?

Domino's Pizza में बफे की खरीदारी के बाद JUBILANT FOOD के शेयरों पर नजर रहेगी. Jubilant Foodworks ही भारत में Domino's का ऑपरेशन देखती है. हालांकि, कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे थोड़े मिले-जुले रहे. रेवेन्यू जहां 43% घटा बढ़ा था, वहीं कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% घटा है.