Waaree Energies: IPO लिस्टिंग पर बंपर कमाई कराने वाली कंपनी को फिर मिला नया ऑर्डर, शेयर 5% चढ़ा
Waaree Energies: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने बताया कि उसे सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जिसमें उसे 364 MWp, 160 MWp मॉड्यूल सप्लाई करना है. कंपनी FY25, FY26 में ऑर्डर पूरा करेगी.
Waaree Energies: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी Waaree Energies एक बार फिर से नया ऑर्डर मिलने के चलते फोकस में है. सोमवार को कंपनी ने बताया कि उसे एक नया ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली. कंपनी को पिछले हफ्ते भी एक ऑर्डर मिला था.
Waaree Energies को मिला नया ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने बताया कि उसे सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जिसमें उसे 364 MWp, 160 MWp मॉड्यूल सप्लाई करना है. कंपनी FY25, FY26 में ऑर्डर पूरा करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि "यह सूचित किया जाता है कि कंपनी को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन के व्यवसाय में लगी प्रतिष्ठित कंपनियों से 364 MWp और 160 MWp क्षमता के मॉड्यूल की आपूर्ति के आदेश प्राप्त हुए हैं."
इसके पहले कंपनी ने 26 नवंबर को बताया था कि उसे सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी से 600 MWp के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला था. कंपनी ने इन दोनों ही ऑर्डर की फाइनेंशियल डीटेल्स नहीं दी हैं.
आज की खबर के बाद शेयर करीब 5 प्रतिशत चढ़कर 2,798 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये 2,666 रुपये पर बंद हुआ था. आज ये 2.69% की तेजी के साथ 2,738 रुपये पर बंद हुआ है.
Waaree Energies Share Price
बता दें कि Waaree Energies IPO 28 अक्टूबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. 1503 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर 69.66% के प्रीमियम पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. तबसे शेयर करीब 17% ऊपर चल रहा था. हालांकि, इसने 3,700 के लेवल भी देखे हैं. 3,740 शेयर का अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है. यानी शेयर इशू प्राइस मुकाबले करीब 150% रिटर्न दे चुका है. लेकिन ये अपने ऑल टाइम हाई से फिलहाल 25% करेक्ट होकर चल रहा है.