अल-नीनो के चलते इस साल तेज गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने इस साल गर्मी में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का अनुमान जताया है. इसका असर शेयर बाजार में लिस्टेड चुनिंदा कंपनियों पर भी देखने को मिल सकता है. इसमें AC बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास खासकर ब्रोकरेज के रडार पर है. बता दें कि FY24 में कंपनी ने सबसे ज्यादा AC की सेल की है. 

FY24 में रिकॉर्डतोड़ बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में Voltas ने बताया कि FY24 में AC की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई. इसके तहत कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान AC के 20 लाख यूनिट्स बेचे. सालाना आधार पर वॉल्यूम में 35% की ग्रोथ दर्ज की गई है. 

ये उपलब्धि भारत में किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा AC की अब तक की सबसे अधिक बिक्री होगी. ये प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर के दौरान कूलिंग प्रोडक्ट्स की लगातार मांग की वजह से है. कंपनी का मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और नए लॉन्चेस भी उपलब्धि में शामिल हैं.

स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश 

Voltas के शेयर पर दमदार सेल्स और तेज गर्मी के अनुमान से ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Nomura ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 1450 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 1311 रुपए था. HSBC ने भी शेयर पर Buy रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 1350 रुपए कर दिया है. 

वोल्टास के शेयर पर टारगेट बढ़ाने वाले ब्रोकरेज फर्म HSBC ने कहा कि लागत घटने और जोरदार मांग का असर शेयर पर देखने को मिलेगा. साथ ही UCP सेगमेंट के लिए स्थिर कीमतों से मार्जिन में सुधार देखने को भी मिलेगा. शेयर के लिए आगे रीरेटिंग इवेंट है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)