इस शेयर में डूब जाएगा आपका पैसा? ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा बेच डालो, आ सकती है 70% से ज्यादा की गिरावट
सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने टेलीकॉम कंपनी के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. साथ ही उनसे टारगेट प्राइस घटाकर 2.60 रुपए से घटाकर 2.50 रुपए प्रति शेयर कर दिया है.
Vodafone-Idea Stock: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के शेयर में बड़ी गिरावट आ सकती है. सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने टेलीकॉम कंपनी के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. साथ ही उनसे टारगेट प्राइस घटाकर 2.60 रुपए से घटाकर 2.50 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. दरअसल, वोडा आइडिया का दूसरा तिमाही में नेट लॉस बढ़कर 7,595.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. शुक्रवार (4 नवंबर 2022) को BSE पर शेयर 2.80% लुढ़ककर 8.33 रुपए के भाव पर आ गया.
4.1% बढ़ा Voda-Idea का घाटा
वीआईएल का एंटिग्रेटेड नेट लॉस चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 7,595.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 7,132.3 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था.
आय बढ़ी
हालांकि, Vodafone Idea ने अन्य प्रमुख मेट्रिक्स जैसे रेवेन्यू, EBITDA, ARPU और 4G सब्सक्राइबर बेस में ग्रोथ दिखाई है. वोडा-आइडिया की सेवाओं के जरिए आय 2022-23 की दूसरी तिमाही में 12.8% बढ़कर 10,614.6 करोड़ रुपए हो गई. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,406.4 करोड़ रुपए थी.
ये भी पढ़ें- Samco ELSS Tax Saver Fund: 500 रुपए से निवेश शुरू, कमाई के साथ बचाएं टैक्स, जानें पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
4G सब्सक्राइबर बेस बढ़ा
कंपनी की एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स (ARPU) सालाना आधार पर 19.5% बढ़कर 131 रुपए पर पहुंच गई. टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों की संख्या बीती तिमाही में घटकर 23.44 करोड़ रह गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 24 करोड़ थी. हालांकि, कंपनी के 4जी सेवाओं (4G Services) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 15 लाख बढ़कर 12 करोड़ हो गई.
70% टूट सकता है शेयर
गोल्डमैन सैक्स ने Vodafone Idea के शेयर को बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2.60 रुपए से घटाकर 2.50 रुपए कर दिया. बीएसई पर आज शेयर 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8.39 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस भाव से शेयर में आगे 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ सकती है.