Vodafone Idea: स्टॉक में तगड़ा बाउंसबैक, 3 दिन में 13 फीसदी उछला; क्यों बना F&O का टॉप गेनर?
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में बुधवार (14 जून) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. पिछले कुछ दिनों में इस सेशन में बाउंसबैक आया है.
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में बुधवार (14 जून) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. पिछले कुछ दिनों में इस सेशन में बाउंसबैक आया है. बीते 3 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 13 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. खबरों के चलते शेयर में एक्शन है. कंपनी बिजनेस को रिवाइव करने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का प्लान है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी के इस प्लान को इस बार निवेशक और ट्रेडर्स गंभीरता से ले रहे हैं. हालांकि, यह आगे यह देखना होगा कंपनी का प्लान कितना सफल होता है.
Vodafone Idea: क्या है प्लान
वोडाफोन आइडिया बिजनेस रिवाइवल के लिए 14 हजार करोड़ रुपये का फंड इक्विटी के जरिए जुटा सकती है. प्रमोटर्स ABG (आदित्य बिड़ला ग्रुप) और Vodafone UK कुल मिलकर 7000 करोड़ रुपये डाल सकते हैं. Q4FY23 कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने कहा था कि तीन निवेशकों के साथ बातचीत एडवांस स्तर पर है.
सरकार के टेलीकॉम रिवाइवल पैकेज के बाद प्रमोटर्स अब तक 5000 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं. फरवरी में सरकार ने प्रमोटर के और पूंजी निवेश के भरोसे पर ही कर्ज को इक्विटी में कन्वर्ट किया था. घरेलू लेंडर्स से 25,000 करोड़ रुपये का लोन जुटाने पर भी फोकस है.