Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को पॉजिटिव ग्लोबल ट्रिगर्स के बीच कुछ खास शेयरों पर नजर है. खबरों के चलते आज इंट्राडे में यहां अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है. Vodafone Idea, Indus Tower पर आई खबर के चलते आज टेलीकॉम स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिख सकती है. दरअसल,  Indus Towers में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. प्री-ओपन में 2.46 Cr शेयरों के कई सौदे होते देखे गए. Vodafone PLC343 से 358 रुपए के भाव पर 3 परसेंट हिस्सा बेचेगी. Voda Idea की प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. 9 दिसंबर को बोर्ड बैठक में फैसला होगा. ऐसे में इन शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है.

Buy Indus Tower Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indus Tower फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलें. स्टॉपलॉस 351 पर रखें और टारगेट प्राइस 368, 375, 382 पर लेकर चलें. Vodafone PLC इसमें 3% हिस्सेदारी बेच रहा है. इस ब्लॉक डील से बिकवाली का दबाव कम होगा. और अभी स्टॉक बहुत ही अट्रैक्टिव लेवल पर ट्रेड कर रहा है, तो यहां से खरीदारी की राय बन रही है.

Buy Voda Idea Futures:

Voda Idea Futures में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉ 8.35 पर लगाएं. टारगेट प्राइस 8.65, 8.90, 9.10 पर रखें. 9 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग होने वाली है. जिसमें प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. Vodafone PLC ब्लॉक डील से मिले पैसों को आइडिया में लगा सकता है. इसके बदले में आइडिया Indus Tower को अपना कर्ज चुका सकता है.

क्या आज टेलीकॉम शेयर दौड़ेंगे?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टेलीकॉम पर हम साल की शुरुआत से बेहद पॉजिटिव हैं. सेक्टर में अब भी भरपूर तेजी की उम्मीद है. Indus Tower हमारी पहली पसंद है. आज की ब्लॉक डील के बाद बिकवाली का दबाव खत्म होगा. Voda Idea और Bharti Airtel में भी मजबूती की उम्मीद है.