शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. बाजार एक्शन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट की हलचल में कमाई का भी मौका है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मोटी कमाई के लिए टेलीकॉम सेक्टर से 2 दमदार शेयर पिक किए हैं, जिसमें वोडाफोन आइडिया समेत भारती एयरटेल का स्टॉक का शेयर शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100% तक बढ़ाया शेयर पर टारगेट  

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी के लिए भारती एयरटेल का शेयर पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 1305 रुपए से बढाकर 1580 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने Vodafone Idea पर रेटिंग अपग्रेड करके 'होल्ड' की कर दी है. शेयर पर टारगेट को 7 रुपए से बढाकर 14 रुपए कर दिया है. 

वोडाफोन आईडिया पर आउटलुक 

नुवामा ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि वोडाफोन आइडिया Q2FY25 में 10% की टैरिफ में बढ़ा सकती है. साथ ही Q3FY26 में भी 10% का उछाल का अनुमान है. अगले 8 तिमाहियों में 40000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश की भी उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2FY25 में 25000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाने की उम्मीद है. इसके अलावा भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की भी टैरिफ बढ़त होने की उम्मीद है. 

टेलीकॉम सेक्टर पर नजरिया 

ब्रोकरेज फर्म ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए कहा कि अब ये टर्निंग पॉइंट हो सकता है. सेक्टर के लिए टैरिफ में बढ़त और सरकार से सहारा बड़ी वजह हो सकते हैं. अगले 3 सालों में सेक्टर में जोरदार तेजी संभव है. वोडाफोन आईडिया के FPO को भी शानदार रिस्पांस मिला है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)