Expert Stocks: विकास सेठी ने बताए इन दो स्टॉक्स में कमाई के मौके, जानिए कब खरीदना है और कब बेचना है
रेपो रेट हाइक के बाद आज सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए दो शेयरों- Kirloskar Ferrous और ITD Cementation में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टार्गेट प्राइस.
Expert Stocks: रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जिसके कारण शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 1016 अंकों के उछाल के साथ 57426 के स्तर पर बंद हुआ. लगातार सात कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज बाजार को राहत मिली है. इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. PSU बैंक इंडेक्स में तो तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने- Kirloskar Ferrous और ITD Cementation में खरीदारी की राय दी है. जानिए इन दो शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस क्या दिया गया है.
टार्गेट प्राइस 125 रुपए
विकास सेठी की पहली पसंद ITD Cementation है. आज यह स्टॉक 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 113.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. यह इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 121.95 रुपए और न्यूनतम स्तर 55.60 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1954 करोड़ रुपए है. बीते एक महीने में इस शेयर में 7 फीसदी और तीन महीने में 78 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टार्गेट 125 रुपए का रखा गया है. 108 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
कंपनी का बुक ऑर्डर काफी अच्छा है
यह मैरीटाइम इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी है. इसने मेट्रो और पोर्ट के कई प्रोजेक्ट में अच्छा काम किया है. हाल ही में कंपनी को चेन्नई मेट्रो और अडाणी के अहमदाबाद एयरपोर्ट का भी कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक काफी अच्छा है. मैरीटाइम इसकी स्पेशिएलिटी है और केंद्र सरकार नदियों को जोड़ने को लेकर एक्टिव है जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
टार्गेट प्राइस 280 रुपए
एक्सपर्ट की लिस्ट में दूसरा नाम Kirloskar Ferrous का है. आज यह स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 265.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 278 रुपए और न्यूनतम स्तर 183 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 3685 करोड़ रुपए का है. इस शेयर ने एक सप्ताह में 5.86 फीसदी, एक महीने में 4.51 फीसदी और तीन महीने में 37.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. शॉर्ट टर्म के लिए टार्गेट 280 का है और स्टॉपलॉस 255 रुपए का रखना है.