मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बंपर तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2-2 फीसदी की जोरदार तेजी है. चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग, ऑटो, IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. ऐसे में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए कैश मार्केट और फ्युचर मार्केट से 1-1 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

कैश मार्केट में पसंद आया ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कैश मार्केट से Rategain Travel के शेयर पर खरीदारी की राय दी. कंपनी ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कारोबार करती है. Saas कारोबार में यह दिग्गज कंपनी है. होटल एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट और कार रेंटल को सर्विस मुहैया करती है. ओपन अप के बाद इस थीम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ट्रैवेल और टूरिज्म इंडस्ट्री में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. Rategain Travel के पास 1500 से ज्यादा क्लाइंट्स बेस है, जिसमें 8 फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनियां हैं. OYO, LEMON TREE जैसे क्लाइंट्स हैं. शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 350 रुपए का टारगेट और 285 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

मिडकैप IT सेक्टर में Persistent Systems पसंद

फ्यूचर मार्केट में विकास सेठी ने मिडकैप IT सेक्टर से Persistent Systems के अक्टूबर फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी उन चुनिंदा IT कंपनियों में शामिल है, जिसके मुनाफे में जून तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली. सालाना आधार पर भी कंपनी को जोरदार मुनाफा हुआ है. जून तिमाही में 211 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जोकि सालभर की समान तिमाही में 151 करोड़ रुपए का था.रिटर्न औन इक्विटी 12 फीसदी है. 3 साल में कंपनी के PAT का CAGR 40 फीसदी का रहा है. IT सेक्टर फिर से बेहतर करने जा रहा है. आज भी फ्रंटलाइन स्टॉक जैसे विप्रो, इंफोसिस में मजबूती देखने को मिल रही है. ऐसे में Persistent Systems के अक्टूबर फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय होगी. शेयर निकट अवधि के लिए लक्ष्य 3360 रुपए का है, जबकि स्टॉपलॉस 3265 रुपए का होगा.