Stocks to Buy: Vedanta के निवेशकों की आई मौज, डिविडेंड के बाद ब्रोकरेज ने दी ये रेटिंग, नोट कर लें TGT
Vedanta Limited का दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 40.81% की गिरावट दर्ज की गई. मुनाफे का यह 2464 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 4164 करोड़ रुपए था.
Stocks to Buy: मेटल की सेक्टर कंपनी वेदांता (Vedanta Stock Price) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, नतीजों के साथ के साथ-साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1250% डिविडेंड (Vedanta Dividend) का भी ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने रेटिंग जारी कर दिए. यानी ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी भी बताई है.
ब्रोकरेज नहीं पसंद आया Q3 रिजल्ट्स
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस (MOFSL) ने शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 330 रुपए का टारगेट भी दिया है. इसी तरह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA और CITI ने भी स्टॉक पर अपनी रेटिंग जारी की है.
Vedanta के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज की रेटिंग
ब्रोकरेज रेटिंग टारगेट
MOFSL न्युट्रल ₹290
CLSA रेड्यूस ₹320
CITI न्यूट्रल ₹335
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की क्या है रेटिंग
Vedanta के शेयर पर CLSA ने रेड्यूस की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट भी घटाकर 290 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 295 रुपए था. इसी तरह CITI ने वेदांता के स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 335 रुपए का टारगेट दिया है.
FY23 में Vedanta का चौथा डिविडेंड
जनवरी, 2023 ₹12.50
नवंबर, 2022 ₹17.50
जुलाई, 2022 ₹19.50
मई, 2022 ₹31.50
Vedanta Q3 नतीजे
Vedanta Limited का दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 40.81% की गिरावट दर्ज की गई. मुनाफे का यह 2464 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 4164 करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 33691 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले के मुकाबले 6 करोड़ रुपए कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें