ट्रेडर्स हों या इनवेस्टर्स, Vedanta का शेयर काफी पॉपुलर है. मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी का शेयर एक बार फिर फोकस में है. इसके चलते सुस्त बाजार में भी शेयर आज यानी 18 अप्रैल को 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. इंट्राडे में शेयर ने नया 52-वीक हाई टच किया. महीनेभर में स्टॉक ने 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अनिल अग्रवाल की कंपनी नए प्लान के चलते फोकस में है, जिसमें ग्रुप के ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ाने और कर्ज को घटाने पर फोकस किया जाएगा. 

वेदांता शेयर में जोरदार तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेदांता का शेयर पिछले एक महीने में 44% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. इसकी वजह मैनेजमेंट का प्लान है. ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि  मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY25 कंपनी के लिए ट्रांस्फॉर्मटिव होगा. इसके तहत 2024 के अंत तक 5 सेगमेंट का डीमर्जर दिसंबर 2024 तक पूरा होगा.

कर्ज घटाने पर ग्रुप का फोकस 

ग्रुप की योजना अगले तीन साल में कर्ज में 25000 करोड़ रुपए घटाने की है. साथ ही अगले 2 साल में ग्रुप लेवल पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 63000 करोड़ रुपए करने का है. फिलहाल शेयर करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 388 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है, शेयर ने इंट्राडे में 391 रुपए का नया हाई बनाया, जोकि साल का हाइएस्ट लेवल है.