दिग्गज Vedanta ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. स्टॉक ने इंट्राडे में 18 पर्सेंट तक की ऊंचाई देखी. ये स्टॉक सुबह 637 रुपये के स्तर पर खुला था, लेकिन जोरदार उछाल लेते हुए ये दोपहर 02:55 के आसपास 734 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहा था. यानी ये अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. अगर एक कारोबारी हफ्ते की बात करें तो ये शेयर पांच दिनों 28 पर्सेंट चढ़ चुका है. 14 मई को ये 568 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं साल 2024 में ये शेयर अबतक 130% चढ़ चुका है.

मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अच्छी खबर ये भी है कि मेटल शेयरों में मंगलवार को सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. इंडेक्स 3.77% के आसपास तेजी दर्ज कर रहा था और इस रैली में सबसे आगे Hindustan Zinc ही था. इसके बाद Vedanta Ltd., Jindal Steel, Hindalco, Tata Steel में भी जोरदार तेजी दर्ज हुई. 

क्यों आई तेजी?

Hindustan Zinc और मेटल शेयरों में तेजी के पीछे ज्यादातर मेटल्स की कीमतों में रैली ही मानी जा रही है. दरअसल, बेस मेटल्स लाइफ हाई पर चल रहे हैं. कॉपर के दाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाइफ हाई पर चल रहा है. निकेल और जिंक भी डेढ़ से चार परसेंट भागे हैं. इंडस्ट्रियल मेटल्स में सप्लाई की चिंताओं और भविष्य में लंबे समय की मांग को देखते हुए चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. कॉपर ने सोमवार को लंदन मेटल एक्सचेंज पर पहली 11,000 टन के ऊपर पहुंचा था. सोने-चांदी ने भी सोमवार को अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ था. 

Hindustan Zinc में क्या करें?

Zee Business पर मार्केट एनालिस्ट चंदन तापड़िया ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक गोल्ड और सिल्वर में तेजी बरकरार रहेगी. चांदी 1 लाख रुपये तक जा सकती है. ये स्टॉक वैसे तो काफी चल चुका है, लेकिन इसमें अभी भी दौड़ बची है. Buy on Dips पर इसे खरीदें और जिनके पास है वो इसमें बने रहें. इसमें 675 के लेवल का सपोर्ट रखना है और ऊपर में 780 का टारगेट लेकर चलना है.

Hindustan Zinc दे रही Dividend

माइनिंग कंपनी ने 7 मई को स्टॉक एक्सचेंज को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि वो 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर रही है. इसके जरिए कंपनी डिविडेंड के तौर पर 4225 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इस अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई, बुधवार रखी गई है.