Union Budget 2023: बजट के दिन टाटा ग्रुप की कंपनी TATA Motors फोकस में है. शेयर को लेकर कई ट्रिगर्स हैं. ब्लॉक डील के साथ कंपनी से जुड़े कई ट्रिगर्स भी हैं, जो शेयर में दम भरने का काम कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए? शेयर को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है? चलिए जानते हैं...

TATA Motors के लिए क्या हैं ट्रिगर्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TPG कंपनी में करीब 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. कंपनी को दूसरा ट्रांजेक्शन मिल गया है, जोकि 3750 करोड़ रुपए का रहा. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. क्योंकि JLR को लेकर भी कई पॉजिटिव सेंटीमेंट है. उन्होंने कहा कि चीन में लॉकडाउन खुलने का फायदा कंपनी को मिलेगा. 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

सेडानी ने कहा कि अगर निवेशकों के पास TATA Motors का शेयर है, उन्हें बने रहने की सलाह है. साथ ही किसी भी गिरावट में शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करें. शेयर आने वाले दिनों में मजबूती दिखा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कंपनी SUV सेगमेंट लीडर रह सकता है. 

TATA Motors की ये गाड़ियों होंगी महंगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors cars prices increase) की कार खरीदने वाले हैं तो आज से यानी 1 फरवरी से आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कंपनी (Tata Motors) अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी आज से लागू कर दिया है. टाटा मोटर्स की सभी कारों और उसके मॉडल पर औसतन 1.2 प्रतिशत ज्यादा कीमत ज्यादा चुकानी होगी. यानी आम बजट भाषण के दिन से टाटा की कारें -नेक्सॉन, पंच, हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी जैसी गाड़ियां महंगी हो गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें