Union Budget 2023: बजट के दिन कैसा रहता है शेयर बाजार का मूड? फोकस में रहते हैं ये 2 स्टॉक्स -देखिए खास रिसर्च
Union Budget 2023: पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाने वाले शेयरों पर नजर डाले तो इसमें ICICI BANK और SBI सबसे आगे हैं. केवल 2021 में SBI का शेयर 10-15% तक उछला.
Union Budget 2023: आज यानी 1 फरवरी बजट का दिन है. इस दिन निवेशकों की नजर शेयर बाजार मूड पर रहता है. शेयर हो या पूरा सेक्टर किस पर होता है फोकस? पूरका ट्रेंड कैसा रहता है? क्योंकि वित्त मंत्री के बयान के बाद स्टॉक और सेक्टर में भारी एक्शन देखने को मिलता है. तो चलिए आपके लिए इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को और आसान बनाते हैं...और आपके लिए इन सवालों का जवाब हम एक खास रिसर्च में जानते हैं.
कैसा रहता है बजट के दिन बाजार की चाल?
बजट के दिन बाजार का मूड समझने के लिए हम पिछले 7 साल का आंकड़ा देखते हैं. इस दौरान बाजार औसतन 0.9% की बढ़त दिखाया है. हालांकि, पिछले 3 बजट में निफ्टी या निफ्टी बैंक करीब 1.5% या फिर उससे भी ज्यादा की उछाल दिखाया है. साल 2021 के बजट (Union Budget 2023) में ज्यादातर इंडेक्स 5% तक चढ़े.
किन शेयरों ने दिखाया दम?
पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाने वाले शेयरों पर नजर डाले तो इसमें ICICI BANK और SBI सबसे आगे हैं. केवल 2021 में SBI का शेयर 10-15% तक उछला. जबकि 2022 के अलावा SBI का रिटर्न देखें तो इसने हर बार 2% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा ICICI BANK के शेयर ने 2018 के अलावा हर बार 2.5% से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें