50 रुपए से कम का यह शेयर पकड़ेगा रफ्तार, 1 साल में डबल कर चुका है पैसा; देखें अगला टारगेट
Ujjivan Small Finance Bank: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखा जा रहा है. चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया है.
Ujjivan Small Finance Bank: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजमेंट में सितंबर 2021 में बड़ा फेरबदल किया गया था. उसके बाद से बैंक के बिजनेस में लगातार सुधार देखा जा रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इस मिडकैप बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 30 फीसदी रहा. बैंक ने बिजनेस वॉल्यूम बढ़ाने पर जोर दिया है. असेट क्वॉलिटी में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा अच्छी टीम को जोड़े रखने का प्रयास जारी है. Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश है.
टारगेट प्राइस बढ़ाकर 35 रुपए किया गया
यह स्टॉक साढ़े चार फीसदी के उछाल के साथ 30.50 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 33.50 रुपए और न्यूनतम स्तर 13.50 रुपए है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 25 फीसदी की तेजी रहेगी, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE 22 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. टारगेट प्राइस 35 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. टारगेट प्राइस 35 फीसदी से ज्यादा है.
एक साल में डबल कर चुका है पैसा
इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 15.25 फीसदी, तीन महीने में 8.15 फीसदी, इस साल अब तक 5.5 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में इस स्टॉक में 90 फीसदी की तेजी आई है.
Q4 में कैसा रहा रिजल्ट
Q4 में रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी नेट प्रॉफिट 309.5 करोड़ रुपए का रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 410.6 करोड़ रुपए का रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 738 करोड़ रुपए रही. NII में सालाना आधार पर 35.7 फीसदी और नेट प्रॉफिट 144.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें