Ujjivan Small Finance Bank Share: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. हेल्दी ग्रोथ के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह NSE पर 60 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 52 वीक का नया हाई बनाया. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. इस स्टॉक ने छह महीने में 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Ujjivan Small Finance Bank का Q2 अपडेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q2 अपडेट्स की बात करें तो BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ujjivan Small Finance Bank के टोटल डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 43 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. ग्रॉस लोन बुक में सालाना आधार पर 27 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.

असेट क्वॉलिटी में जबरदस्त सुधार

बैंक ने असेट क्वॉलिटी में भी जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट की है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर ग्रॉस NPA 2.2 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 2.4 फीसदी और सितंबर 2022 तिमाही में 4.4 फीसदी था. PAR यानी पोर्टफोलियो एट रिस्क सितंबर तिमाही में 3.7 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 3.8 फीसदी और सितंबर 2022 तिमाही में 6.1 फीसदी था.

Ujjivan Small Finance Bank  के लिए टारगेट

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह और 64 रुपए का टारगेट दिया है. 5 अक्टूबर को यह शेयर 57 रुपए पर था. उसके मुकाबले टारगेट प्राइस 13 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 12 फीसदी, एक महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 47 फीसदी, छह महीने में 127 फीसदी, इस साल अब तक 108 फीसदी, एक साल में करीब 150 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 63 रुपए के करीब है. स्टॉक उससे महज 5 फीसदी की दूरी पर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें