दौड़ने को तैयार ये Tyre Stock, शानदार कमाई के लिए खरीदें; ब्रोकरेज ने दिया 12 महीने का टारगेट
Tyre Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने अपोलो टायर्स को 12 महीने के नजिरए से खरीदारी की सलाह दी है. मंगलवार (2 जुलाई) को इस टायर स्टॉक में दबाव देखा गया.
Tyre Stock to Buy: टायर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेश का मौका बन रहा है. मजबूत बैलेंसशीट, अच्छे मार्जिन्स और कर्ज में लगातार कमी को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने अपोलो टायर्स को 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. मंगलवार (2 जुलाई) को इस टायर स्टॉक में दबाव देखा गया. कारोबारी सेशन के दौरान शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
Apollo Tyres: ₹635 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने अपोलो टायर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 635 रुपये रखा है. 1 जुलाई 2024 को शेयर 545 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का दमदार उछाल आ सकता है.
इस साल अभी तक शेयर (Apollo Tyres Share Price) करीब 18 फीसदी उछला है. जबकि बीते 1 साल का रिटर्न 32 फीसदी के आसपास है. 3 महीने में शेयर 14 फीसदी और 1 महीने में 16 फीसदी उछला है.
Apollo Tyres: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाई कैपेक्स के चलते टायर इंडस्ट्री की बैलेंस शीट पर काफी दबाव रहा है. हालांकि हाल के समय में कंपनी ने बेहतर तरीके से ग्रोथ दिखाई है. जिसमें कैपेक्स कम रखने के साथ मार्जिन में सुधार किया और कैश फ्लो जेनरेशन बढ़ाया है.
अपोलो टायर्स ने ग्रॉस डेट FY20 के 6800 करोड़ से घटाकर FY24 में 3900 करोड़ रुपये किया है. चार साल में कंपनी ने 2500 करोड़ रुपये कर्ज घटाया है. इस दौरान कंपनी का EBITDA 1,900 करोड़ (FY20) से बढ़कर 4450 करोड़ रुपये (FY24) हो गया. कंपनी की बैलेंस शीट दमदार है. मार्जिन्स 16-17 फीसदी पर बरकरार है. कंपनी FY26 तक नेट कर्ज मुक्त हो जाएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)