TVS Motor Stock: 1 साल में 100% रिटर्न के बावजूद शेयर हुआ डबल डाउनग्रेड, आगे क्या करें निवेशक
TVS Motor Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की प्रीमियम मिड-वेट सेगमेंट पकड़ कमजोर पड़ी है और मार्जिन में सुधार की गुंजाइश कम नजर आ रही है. हालांकि बीते एक साल में शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है.
TVS Motor Stock
TVS Motor Stock
TVS Motor Stock: ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर के शेयर में मंगलवार (9 जनवरी) को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने TVS मोटर को डबल डाउनग्रेड किया है. इसके चलते शुरुआती कारोबार में स्टॉक पर दबाव आया. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की प्रीमियम मिड-वेट सेगमेंट पकड़ कमजोर पड़ी है और मार्जिन में सुधार की गुंजाइश कम नजर आ रही है. हालांकि बीते एक साल में शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है.
TVS Motor: रेटिंग को HOLD से SELL
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने TVS मोटर को डबल डाउनग्रेड किया है. रेटिंग को HOLD से डाउनग्रेड कर SELL किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1729 रुपये दिया है. 8 जनवरी 2024 को शेयर 2037 पर बंद हुआ था. स्टॉक की बीते एक साल में परफॉर्मेंस देखें, तो इस अवधि में निवेशकों को करीब 100 फीसदी का रिटर्न मिला है. बीते 6 महीने का रिटर्न 55 फीसदी के आसपास है.
TVS Motor: डाउनग्रेड की 5 बड़ी वजहें
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, प्रीमियम मिड-वेट सेगमेंट में कंपनी की पकड़ कमजोर हुई है. TVS की Ronnin को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. EV में बढ़ते कॉम्पिटिशन से मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2W वॉल्यूम FY23-26 में 12.5% CAGR से बढ़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी बड़ी वजह कंपनी की महंगी वैल्युएशन है. TTM पीई 66x पर है. जबकि 5 साल का मीडियन 41 के मल्टीपल पर है. ब्रोकरेज ने तीसरी वजह मार्जिन में सुधार की सीमित गुंजाइश को बताया है. उसका कहना है कि लागत में कमी का फायदा मार्जिन्स में पहले से मौजूद है. FY26 तक 16% के मार्जिन का अनुमान है. फिलहाल यह 14 फीसदी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि विदेशी बिजनेस में कैपिटल निवेश की चिंता भी एक अहम वजह है. पिछले 3 साल में 20,000 करोड़ के विदेशी निवेश से सीमित फायदा होने का अनुमान है. डबल डाउनग्रेड की पांचवी वजह एक्सपोर्ट में सुस्ती है. कंपनी के लिए अहम अफ्रीकी बाजार की रिकवरी में देरी हुई है. नए एक्सपोर्ट मार्केट्स से ग्रोथ आने के लिए कुछ समय लगेगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:20 PM IST