Stocks to buy: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो ICICI Direct ने तीन महीने के लिहाज से दो स्टॉक्स का सलेक्शन किया है. इन दो कंपनियों का नाम Persistent और Indian Hotels है. इन दो स्टॉक्स में निवेश की सलाह 2 नवंबर को दी गई है. अगले तीन महीने में इन शेयरों में 25 फीसदी तक का रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों में पोजिशन बनाने के लिए एंट्री का रेंज, टार्गेट प्राइस और स्टॉपलॉस की भी सलाह दी है.

Persistent Systems के लिए टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Persistent Systems में खरीद की सलाह है. 3715-3767 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. टार्गेट प्राइस 4240 रुपए का है जो करीब 15 फीसदी ज्यादा है. 3390 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह शेयर इस समय 3740 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज यह कारोबार के दौरान 3672 रुपए के न्यूनतम स्तर और 3790 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है. 

Persistent Systems के शेयर का प्रदर्शन

इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 4987 रुपए और न्यूनतम स्तर 3092 रुपए का है. इस साल अब तक इस शेयर में 24 फीसदी की गिरावट आई है. अक्टूबर के चौथे हफ्ते में इस शेयर के लिए HDFC Securities ने लॉन्ग टर्म में 5060 रुपए का टार्गेट दिया है और खरीद की सलाह है. इसके अलावा आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने खरीद की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 4370 रुपए है. Axis Direct ने 4265 रुपए का टार्गेट दिया है और खरीद की सलाह है.

Indian Hotels के लिए टार्गेट प्राइस

Indian Hotels  के शेयर में 335-341 के दायरे में खरीद की सलाह है. टार्गेट प्राइस 388 रुपए का रखा गया है जो करीब 16 फीसदी ज्यादा है. 308 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह शेयर इस समय 340 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 348 रुपए और न्यूनतम स्तर 171 रुपए का है.

इंडियन होटल्स के शेयर का प्रदर्शन

इस शेयर के प्रदर्शन पर गौर करें तो एक हफ्ते में 5.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में 1 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 88 फीसदी और बीते एक साल में 73 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सिस डायरेक्ट ने 6 सितंबर को इस शेयर में 360 रुपए का टार्गेट दिया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)