Stocks to buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शुक्रवार (5 मई) के शुरुआती कारोबारी सेशन में बाजार में तेजी गिरावट आई. हालांकि, बाद में निचले स्‍तरों से रिकवरी देखने को मिली. उठापटक के बीच अगले 1-3 महीने के लिए क्‍वालिटी शेयर से पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजी कंपनी सोना कॉमस्‍टर (Sona Blw Precision Forgings Ltd) एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक से तीन महीने के नजरिए से सोना कॉमस्‍टर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अच्‍छे रहे है. टेक्निकल चार्ट पर शेयर फ्रेश मूव बनाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. 

Sona COMSTAR: कैसे बनाएं स्‍ट्रैटजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने Sona COMSTAR के स्‍टॉक पर 600 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसे अपने वेलोसिटी आइडिया में शामिल किया है. 4 मई 2023 को शेयर का भाव 497 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. शेयर पर 1-3 महीने का नजरिया है. साथ ही स्‍टॉप लॉस 450 रुपये रखना है. इस साल अब तक शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. BSE  पर कंपनी का मार्केट कैप 29,366.82 करोड़ रुपये है. 

Sona COMSTAR: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सोमना कॉमस्‍टार को ग्‍लोबल इलेक्ट्रिफिकेशन ट्रेंड का अच्‍छा फायदा हो रहा है. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (EVs) की बढ़ती डिमांड से कंपनी को फायदा होता दिख रहा है. कंपनी का EVs से रेवेन्‍यू मिक्‍स 26 फीसदी रहा. वहीं, ऑर्डर बुक में 77 फीसदी मिस्‍क है. चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का रेवेन्‍यू 35 फीसदी, एबिटडा 39 फीसदी और नेट प्रॉफिट 35 फीसदी (YoY) उछला है. नए प्रोग्राम से कंपनी को फायदा हुआ है. Q4FY23 के आखिर में कंपनी का ऑर्डर बुक 21500 करोड़ रुपये हो गई. FY23 में 8000 करोड़ के ऑर्डर बुक में जुड़े हैं. 

ब्रोकरेज का कहना है, टेक्निकल चार्ट पर देखें, तो शेयर फालिंग सप्‍लाई ट्रेंड को पार कर चुका है. यहां से शेयर हायर लेवल की ओर फ्रेश मूव करने के लिए बेस बना चुका है. मोमेंटम बता रहे हैं शेयर में बुलिश ट्रेंड है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें