₹50 से कम के बैंक शेयर में होगी तगड़ी कमाई, 22% रिटर्न के लिए लगाएं दांव; देखें ब्रोकरेज का टारगेट
Top stocks to buy: एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने Equitas SFB के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे मिक्स रहे हैं. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) उम्मीद के मुताबिक रहे हैं.
Top stocks to buy: स्माल फाइनेंस बैंक इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने हाल में अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. नतीजे के बाद से स्टॉक में हलचल देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने Equitas SFB के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे मिक्स रहे हैं. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. कंपनी मैनजमेंट का फोकस तमिलनाडु (होम स्टेट) से बाहर कारोबार बढ़ाने पर है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Equitas SFB: 22% का तगड़ा रिटर्न
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद एक्सिस सिक्युरिटीज ने Equitas SFB पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 60 रुपये रखा है. 2 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 49.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. BSE पर स्टॉक ने 25 नवंबर 2021 को 68.10 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. यानी, यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इस साल अब तक स्टॉक में करीब 17 फीसदी की गिरावट रही है.
Equitas SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि Equitas SFB का दूसरी तिमाही की परफॉर्मेंस मिलीजुली रही है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अनुमान के मुताबिक रही है. उम्मीद से कम कमाई के बावजूद इम्प्लॉई कॉस्ट बढ़ने से प्री-प्रोविजंस ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) और नेट प्रॉफिट टारगेट से कम रहा. बैंक का डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 22 फीसदी और तिमाही आधार पर 19 फीसदी बढ़ा है. एडवांसेस में 20 फीसदी (YoY) की ग्रोथ रही है. इसमें होम लोन्स (+81% YoY), माइक्रोफाइनेंस (+21% YoY), नए कॉमर्शियल व्हीकल्स (+29% YoY) और SBL+Agri (+18% YoY) से अच्छी ग्रोथ देखने को मिला.
ब्रोकरेज का कहना है कि बिजनेस एक्टिविटीज में तेजी और क्रेडिट डिमांड बढ़ने से सभी सेगमेंट में उछाल देखने को मिला है. दमदार डिमांड को देखते हुए मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ गाइडेंस रिवाइज कर 25 फीसदी कर दिया है. बैंक का फोकस नॉनहोम स्टेट यानी तमिलनाडु से बाहर अपना विस्तार करने का है. लायबिलिटी फ्रेंचाइजी की डिमांड मजबत है. बैंक की CASA डिपॉजिट ग्रोथ 28 फीसदी और TDs ग्रोथ 14 फीसदी रही है.
Equitas SFB: कैसे रहे Q2 नतीजे
Equitas SFB का सितंबर 2022 में नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 41 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने प्रोविजनिंग 142 करोड़ से घटाकर 90 करोड़ रुपये की है. सितंबर 2022 तक बैंक का ग्रॉस NPA 3.82 फीसदी पर आ गया, जो इससे पिछली तिमाही में 3.95 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें