Top Midcap Stocks: बीते हफ्ते शेयर में बाजार में उठापटक दिखा. ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत मिले जिसके बाद घरेलू बाजार में भी रौनक लौटी. मिडकैप इंडेक्स ने नया हाई बनाया. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में इस साल अब तक 33% का उछाल आया है. इस तेजी के बाजार में आइए जानते हैं कि Mutual Funds मिडकैप के किन शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं और कहां उनका निवेश घटा है.

FACT में फ्रेश खरीदार की गई है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, FACT यानी फर्टिलाइजर एंड केमिकल ट्रैवेंकोर लिमिटेड मिडकैप कैटिगरी से एकमात्र स्टॉक है जिसमें म्यूचुअल फंड्स ने फ्रेश खरीदारी की है. यह शेयर 718 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इस स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में इसमें 55 फीसदी, इस साल अब तक 92 फीसदी और एक साल में 465 फीसदी का उछाल आया है.

IOB से किया कंप्लीज एग्जिट

Indian Overseas Bank से म्यूचुअल फंड ने कंप्लीट एग्जिट किया है. यह शेयर 40 रुपए पर है. फंड हाउसेस ने Dixon Tech, Coforge, Federal Bank, Persistent Systems और Max Financial में अपना पोजिशन बढ़ाया है.

इन 5 स्टॉक्स में MF ने पोजिशन घटाया है

IGL, इंडियन होटल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, इपका लैब्स और प्रेस्टिज एस्टेट्स पांच ऐसे स्टॉक्स हैं जहां फंड हाउसेस ने अपना पोजिशन घटाया है. मिडकैप के टॉप होल्डिंग वाले शेयर की बात करें तो Coforge, Federal Bank, परसिस्टेंट सिस्टम्स, इंडियन होटल और भारत फोर्ज आता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)