Top Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में गिरावट है, लेकिन मिडकैप्स में भयंकर तेजी है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. अब निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए जहां वैल्युएशन का भी कंफर्ट हो. आइए ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
1/4
Best Midcap Stocks to BUY
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स 50700 के करीब ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इस बुल रन में मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
2/4
Aegis Logistics Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद लॉजिस्टिक कंपनी Aegis Logistics है. यह शेयर छह फीसदी की तेजी के साथ 635 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में 643 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 560 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 660 रुपए का टारगेट दिया गया है. 5 दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है.
शिवांगी शारदा ने Lemon Tree Hotels में भी खरीद की सलाह दी है. चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 144 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 6 दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 136 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 155 रुपए का टारगेट दिया गया है.
4/4
Indian Bank Share Price Target
Indian Bank के शेयर में भी एक्सपर्ट ने खरीद की सलाह दी है. एक चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 525 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 510 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 560 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स का हाई 574 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.