Top Stocks to Buy: अंतरिम बजट में सरकार ने फिस्‍कल कंसॉलिडेशन के साथ-साथ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की रफ्तार बनाए रखने पर जोर दिया है. इन ऐलान का असर घरेलू बाजार में सेक्‍टर और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक दिखाई दे रहा है. बजट ऐलानों के बाद लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने 8 मिड एंड स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्‍स (Mid & Small Cap Stocks) में लॉन्‍ग टर्म के लिए टॉप पिक बनाया है. इनमें Irb Infra, Bharat Dynamics, Century Textile, Kirloskar Oil, Welspun Living, Chalet Hotels, Sobha, Teamlease शामिल हैं.  निवेशकों को 42 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Irb Infra

Irb Infra के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 84 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 70 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Bharat Dynamics

Bharat Dynamics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2038 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1757 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 16 सदी रिटर्न मिल सकता है. 

Century Textile

Century Textile के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,700 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1480 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Kirloskar Oil

Kirloskar Oil के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 851 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 706 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Welspun Living

Welspun Living  स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 214 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 151 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Chalet Hotels

Chalet Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 850 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 785 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Sobha

Sobha स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1946 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1385 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Teamlease

Teamlease स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4100 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2930 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)