Upper Circuit Stock: AC बनाने वाली कंपनी के शेयर पर आई BUY की राय, अपर सर्किट हिट
Epack Durables Share Price: ब्रोकरेज DAM Capital ने Epack Durables पर खरीदारी की राय दी है. आज के कारोबार में शेयर 5% की तेजी लेकर अपने अपर सर्किट लेवल को छूता नजर आया. ब्रोकरेज ने शेयर पर ₹495 का टारगेट प्राइस तय किया है.
Epack Durables Share Price: भारतीय RAC (रूम एयर कंडीशनर) इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए, एक प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इस सेक्टर की एक कंपनी पर Buy की रेटिंग दी है, जिसके चलते शेयर में आज अपर सर्किट हिट हुआ है. ब्रोकरेज DAM Capital ने Epack Durables पर खरीदारी की राय दी है. आज के कारोबार में शेयर 5% की तेजी लेकर अपने अपर सर्किट लेवल को छूता नजर आया. ब्रोकरेज ने शेयर पर ₹495 का टारगेट प्राइस तय किया है.
RAC इंडस्ट्री का ग्रोथ अनुमान
बदलते लाइफस्टाइल और बढ़ते तापमान के चलते RAC की मांग में तेजी देखी जा रही है. FY30 तक भारतीय RAC इंडस्ट्री के 14% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने की उम्मीद है. इस बढ़ती मांग का फायदा कंपनी को उसके पोर्टफोलियो में विविधता और मजबूत क्लाइंट बेस के जरिए मिलेगा. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मिक्सर, कुकटॉप्स, और वॉशिंग मशीन जैसे सेगमेंट में विस्तार दिया है, जिससे सीजनल डिमांड पर निर्भरता कम हो गई है. FY27 तक इन प्रोडक्ट्स का योगदान 28% से बढ़कर 34% तक पहुंचने की उम्मीद है.
RAC OEM से RAC ODM में ट्रांजिशन
कंपनी ने RAC OEM (ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग) से RAC ODM (ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग) में ट्रांजिशन किया है, जिससे वैल्यू एडिशन में इजाफा हुआ है. Hisense जैसे नए क्लाइंट जुड़ने से क्लाइंट बेस और मजबूत हुआ है. कंपनी ने पैनासोनिक और ईपावो के साथ पार्टनरशिप कर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में भी विस्तार किया है. इसके अलावा, इनऑर्गेनिक विस्तार और नए बिज़नेस के स्केल-अप से मुनाफा बढ़ने की संभावना है. FY27 तक कंपनी का ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड) 8.7% से बढ़कर 15% होने का अनुमान है. इसके अलावा, 34x FY27E EPS पर कंपनी का वैल्यूएशन काफी आकर्षक है.
ग्रोथ अनुमान और वैल्यूएशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24-27 के दौरान कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट्स में अनुमान दिए हैं-
RAC वॉल्यूम: 38%
राजस्व (Revenue): 42%
मुनाफा (PAT): 50%
02:59 PM IST