1 साल में ये 5 शेयर कराएंगे शानदार मुनाफा, Sharekhan की सलाह- खरीदें
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Protean eGov Tech, Isgec Heavy, Godrej Consumer, Mahindra Logistics, IGL शामिल हैं.
Sharekhan Fundamental pick
Sharekhan Fundamental pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म का नजरिया हमेशा ही तगड़ी कमाई करा सकता है. इसके लिए पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर होने चाहिए. बाजार में जारी उठापटक के बीच कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Protean eGov Tech, Isgec Heavy, Godrej Consumer, Mahindra Logistics, IGL शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Protean eGov Tech
Protean eGov Tech पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2510 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1933 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Isgec Heavy
Isgec Heavy पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1336 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1675 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1315 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Mahindra Logistics
Mahindra Logistics पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 632 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 502 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
IGL
IGL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 648 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 538 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:25 AM IST