Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म का नजरिया हमेशा ही तगड़ी कमाई करा सकता है. इसके लिए पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर होने चाहिए. बाजार में जारी उठापटक के बीच कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Protean eGov Tech, Isgec Heavy, Godrej Consumer, Mahindra Logistics, IGL शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Protean eGov Tech

Protean eGov Tech पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2510 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1933 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Isgec Heavy

Isgec Heavy पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1336 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Godrej Consumer

Godrej Consumer पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1675 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1315 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Mahindra Logistics

Mahindra Logistics पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 632 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 502 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

IGL

IGL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 648 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 538 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)