Nuvama 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुल रन बना हुआ है. बेंचमार्क इंडेक्स हर दिन नया हाई बना रहे है. इस तेजी वाले बाजार में अभी भी अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Polycab India, Apl Apollo, VBL, Amara Raja, Venus Pipes  शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 12 महीने में 19 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Polycab India 

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Polycab India को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7700 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 6661 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है. 

Apl Apollo 

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Apl Apollo को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1880 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1580 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 19% रिटर्न मिल सकता है. 

VBL 

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने VBL को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1865 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1621 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 15% रिटर्न मिल सकता है. 

Amara Raja

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Amara Raja को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1692 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

Venus Pipes

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Venus Pipes को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2400 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 2063 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)