Top 5 Stocks to buy: ग्‍लोबल सेटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में दबाव देखा जा रहा है. विदेशी बाजारों में चौतरफा बिकवाली हावी है. गिरावट वाले इस बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्‍वाॉलिटी शेयरों में खरीदारी का अच्‍छा मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस के हवाले से हमने यहां 5 शेयर Hindalco, Gujarat Gas, Mahanagar Gas, Infosys, Raymond लिये हैं. इनमें Buy की सलाह दी है. ये शेयर 39 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं. 

 Hindalco

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindalco के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का है. 21 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 479 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Gujarat Gas

Gujarat Gas के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का है. 21 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,480 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Mahanagar Gas

Mahanagar Gas के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,285 रुपये का है. 21 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,015 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Infosys

Infosys के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1690 रुपये का है. 21 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1500 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Raymond

Raymond के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2600 रुपये का है. 21 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,869 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)