Top 5 Stocks For the Week: महंगाई के आंकड़ों और नतीजों के चलते इस हफ्ते जोरदार एक्शन देखने को मिला. शेयर बाजार गुरुवार को लगातार 9वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. आगे मार्केट की नजर तिमाही नतीजों और ग्लोबल सेंटीमेंट पर होगा. ऐसे में चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. इस तरह के बाजार में कमाई के भी मौके बनते हैं. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने 5 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इसमें SBI, ONGC, TATA STEEL, COAL INDIA और POWER GRID शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर अगले हफ्ते के लिए खरीदारी की राय है.

SBI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर पर खरीदारी की राय है. अनुज गुप्ता के मुताबिक शेयर अगले हफ्ते 555 रुपए तक का स्तर छू सकता है. इसके लिए 518 रुपए का स्टॉप लॉस है. बता दें कि मजबूत प्रदर्शन के चलते शेयर 3 हफ्तों से लगातार तेजी दिखा रहा है. 

COAL INDIA

PSU स्टॉक पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है. शेयर 250 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. साथ ही शेयर पर 212 रुपए का स्टॉप लॉस भी है. अनुज गुप्ता के मुताबिक शेयर शॉर्ट कवरिंग के साथ ताजा खरीदारी भी देखने को मिल रही है.

TATA STEEL

टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर 115 रुपए का टारगेट है. शेयर पर 102 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक 100 रुपए के लेवल पर मजबूत सपोर्ट लेवल देखने को मिल रहा है. साथ ही शेयर को मेटल कीमतों में आई तेजी का भी सपोर्ट मिल रहा है. 

ONGC

ऑयल एंड गैस सेक्टर का यह PSU स्टॉक एक बार फिर एक्सपर्ट के रडार पर है. अनुज गुप्ता ने शेयर पर 180 रुपए के टारगेट के साथ 146 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. शेयर को 155 रुपए के ऊपर खरीदना चाहिए.

POWER GRID

पावर सेक्टर के इस शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शेयर 4 हफ्तों की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा. शेयर पर 250 रुपए का टारगेट और 223 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)