Stocks to BUY: सोमवार को क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. इस हफ्ते मार्केट ने नया ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन 7 हफ्ते की तेजी पर विराम लगा. ग्लोबल मार्केट से भी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार का अंडर टोन तो पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में कंसोलिडेशन दिख सकता है. ऊपरी स्तर पर बिकवाली और निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिलेगी. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर हैं को AXIS Direct ने 15 दिन के लिहाज से 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

CG Power Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CG Power Share के लिए 497.5 रुपए का टारगेट और 455.5 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 462-469 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. अभी यह शेयर 467 रुपए पर है. इस शेयर ने बीते हफ्ते 1.5 फीसदी का रिटर्न दिया. एक महीने के आधार पर कोई रिटर्न नहीं है.

Craftsman Automation Share Price Target

Craftsman Automation Share के लिए 5654 रुपए का टारगेट और 5390 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 5424-5478 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. अभी यह शेयर 5430 रुपए के स्तर पर है. यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है. बीते हफ्ते इसमें 2 फीसदी और एक महीने में साढ़े चार फीसदी का उछाल आया है.

Redington Share Price Target

Redington Share के लिए 188 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 178-180 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 176 रुपए पर यह शेयर है. बीते हफ्ते इसने कोई रिटर्न नहीं दिया. एक महीने का रिटर्न 10.5 फीसदी है.

Endurance Technologies Share Price Target

Endurance Technologies Share के लिए 1920 रुपए का टारगेट और 1785 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 1812-1830 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. यह शेयर 1834 रुपए के स्तर पर है. यह ऑटो एंशिलियरी कंपनी है. बीते हफ्ते 5.6 फीसदी और एक महीने में 15.3 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

Macrotech Developers Share Price Target

Macrotech Developers Share के लिए 1160 रुपए का टारगेट दिया गया है. 900 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 920-938 रुपए के रेंज में खरीदारी करने की सलाह है. यह शेयर 937 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने इसे ई-मार्जिन पिक के तौर पर चुना है और 30 दिन के लिहाज से खरीदने की सलाह है. बीते हफ्ते इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया. एक महीने का रिटर्न 8.5 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)