ये 5 क्वॉलिटी शेयर पोर्टफोलियो को बनाएंगे दमदार; खरीद लें, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Tata Consumer, Devyani International, Aarti Drugs, Bank of Baroda, Ashok Leyland शामिल हैं.
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत है. US में लगातार 9 दिनों से तेजी का ट्रेंड है. इसका असर आज (20 दिसंबर) को घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (19 दिसंबर) को बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट सेंटीमेंट्स, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Tata Consumer, Devyani International, Aarti Drugs, Bank of Baroda, Ashok Leyland शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 18 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Tata Consumer Products
Tata Consumer Products के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,110 रुपये का है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 967 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Devyani International
Devyani International के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 225 रुपये का है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 192 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Aarti Drugs
Aarti Drugs के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 610 रुपये का है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 518 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bank of Baroda
Bank of Baroda के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 255 रुपये का है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 226 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये का है. 20 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 175 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)