Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का मौका है. बाजार पर ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर देखा जा रहा है. इनके बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Chola Invest, TCI, HDFC Bank, Kajaria Ceramics, JK Lakshmi शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 42 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Cholamandalam Investment

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Cholamandalam Investment पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1586 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

TCI

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने TCI पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1099 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

HDFC Bank

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने HDFC Bank पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1900 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1692 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Kajaria Ceramics

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Kajaria Ceramics पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1474 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

JK Lakshmi

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने JK Lakshmi पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 775 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)