Top 5 Stocks to buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बुधवार (4 अक्‍टूबर) को हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में बेंचमार्क इंडेक्‍स गिरावट में बंद हुए. इस सुस्‍त और कमजोर बाजार में भी लंबी अवधि के नजरिए से पोर्टफोलियो में कुछ अच्‍छी क्‍वॉलिटी के शेयरों में निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें CDSL, Mahanagar Gas, Eureka Forbes,  Lupin, Apl Apollo Tubes शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 41 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

CDSL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CDSL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,620 रुपये का है. 5 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,317 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Mahanagar Gas

Mahanagar Gas के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,411 रुपये का है. 5 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,125 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25  फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Eureka Forbes

Eureka Forbes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 700 रुपये का है. 5 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 495 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Lupin

Lupin के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1220 रुपये का है. 5 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,150 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Apl Apollo Tubes

Apl Apollo Tubes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,740 रुपये का है. 5 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,600 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें